सुरक्षा पर बड़ा सवाल? देवास MLA के बेटे ने महाकाल लोक में नियमों की उड़ाई धज्जियां, काफिला घुसा
Dewas MLA Son Video: शुक्रवार को नागपंचमी के दिन देवास विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह पंवार ने महाकाल लोक में नियमों की धज्जियां उड़ाईं. वह गाड़ियों के काफिले के साथ नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में घुस गया, जबकि कई मार्गों पर गाड़ियों का प्रवेश निषेध था. जैसे ही डीएम और एसपी को सूचित किया गया, उन्होंने मौके पर पहुंचकर काफिले के एक सदस्य को लताड़ा और काफिले की चार गाड़ियों को थाने पर खड़ा करवाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कार्रवाई की बात की है.