सेवा के लिए शहीद हुए राजाराम वास्कले, डेड बॉडी रेस्क्यू के दौरान गई जान; आया Live Video
देवास के नेमावर के टीआई राजाराम वास्कले जामनेर नदी में डूबने का वीडियो सामने आया है. राजाराम नदी में डेड बॉडी को निकालने के लिए नदी में कूदे थे. लेकिन, रेस्क्यू के दौरान वो खुद डूब गए. उन्हें किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नेमावर थाने में पदस्थ थे राजाराम वास्कले मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले थे आज वहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.