Dhamtari News: शराबी युवक ने मचाया उत्पात, घर में लगा दी आग
Dhamtari News: धमतरी शहर के सोरिद वार्ड में एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया. साथ ही युवक ने अपने घर में आग भी लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही है कि घर में रखे गैस सिलेंडर को दमकल की टीम ने सूधबूझ के साथ बाहर निकाला, नहीं तो सिलेडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, इस घटना से वार्ड में दशहत का माहौल है. बता दें कि आगजनी से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. वार्डवासियों का कहना है कि युवक चंद्रकात देवांगन शराब पीने का आदी है. जो शराब पीने के बाद आए दिन वार्ड में हंगामा करता रहता है. जिससे पूरा वार्डवासी काफी परेशान है. जो अपने घर में आग लगाने के बाद दरवाजा को बंद कर छत में चढ़ गया. वही, जब घर से धुंआ निकला तो वार्डवासियों को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल कोतवाली पुलिस का कहना है कि वार्डवासियों की शिकायत पर शराबी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.