Dhamtari News: हाइवा ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत
Dhamtari News: धमतरी जिले के ग्राम राखी मोड़ नेशनल हाईवे 30 पर एक हाइवा वाहन ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में हाइवा ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग कर शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हाइवा वाहन रेत लेने के लिए रायपुर की ओर से कुरूद आ रहा था. इसी दौरान राखी गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को हाइवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों वाहन एक-दूसरे से चिपक गये. पुलिस ने बताया कि मृतक हाइवा चालक आनंद गुप्ता झारखंड का रहने वाला था. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.