Dhamtari News: धमतरी में आयोजित हुआ न्योता भोजन अभियान, जानें पोषण शक्ति निर्माण योजना
Dhamtari News: धमतरी। बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत धमतरी जिले के सरकारी स्कूलों में न्योता भोजन का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से किया गया. बता दें प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन का प्रावधान किया गया है जिसे छत्तीसगढ में न्योता भोजन के नाम से लागू किया गया है. बता दें कि न्योता भोजन की अवधारणा एक पारंपरिक सामाजिक, सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है. यह विभिन्न त्यौहारों, वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की परंपरा पर आधारित है.