Dhamtari: हाईटेंशन टावर में चढ़ा युवक,इस हाल में पहुंचा अस्पताल
Oct 28, 2022, 01:45 AM IST
Youth Climbed in High Tension Tower: एक युवक हाईटेंशन पावर टावर में चढ़ गया. जिसके बाद पुलिस और बिजली विभाग ने काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा. बता दें कि बिरझार चौकी के ग्राम शिवनिकला का एक युवक सिरी के हाईटेंशन तार टावर में चढ़ गया. बिरेझार थाना प्रभारी गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि युवक मानसिक रोगी था और उसे अस्पताल भेजा गया है.