बिल्ली समझ के लोग ले रहे थे सेल्फी, गुर्राए तो उड़ गए होश Video
Jul 24, 2022, 16:22 PM IST
धार में तीन नन्हे शावक मिलने से हड़कंप मच गया. यहां बारिश से बचने के लिए में गुफा के तीन नन्हे शावक बैठे थे. उनकी आवाज सुनकर चारवाहा उनके पास पहुंचा तो उन्हें बिल्ली का बच्चा समझ हाथ में उठा लिया. लेकिन जब वो गुर्राने लगे तो उनकी आवाज सुनकर वो समझ गया कि ये तेंदुए के ही बच्चे है. तभी वहां और लोग भी इकट्ठा हो गए और सेल्फी लेने लग गए. देखिए Video