भोजशाला में कमाल मौला मस्जिद के बाहर ASI ने की नपती, देखिए EXCLUSIVE VIDEO
Kamal Maula Masjid ASI Survey: मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा सर्वे किया जा रहा है. वहीं आज शुक्रवार की सुबह भोजशाला के बाहर बनी कमाल मौला मस्जिद के पास ASI के कर्मचारी नपती करते नज़र आये. आज शुक्रवार है, इस दिन जुम्मे की नमाज अदा की जाती है. लिहाजा टीम आज बाहर ही सर्वे करेगी. देखिए मस्जिद के पास सर्वे का ये EXCLUSIVE VIDEO