भोजशाला के बाहर बने घरों तक पहुंची ASI की टीम, देखिए सर्वे का Exclusive video
Dhar Bhojshala Asi Survey: धार स्थित भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे का आज सोमवार को 11वां दिन है. वहीं एएसआई की टीम आज भोजशाला परिसर के बाहर लोगों के घरों तक मैपिंग कर रही है. दरअसल हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने आदेश दिया है कि 50 मीटर के दायरे में टीम सर्वे करेगी.