Dhar Bus Accident: किस तरह रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी बस, देखिए VIDEO
Jul 18, 2022, 17:22 PM IST
मध्य प्रदेश के धार-खरगोन बॉर्डर पर खलघाट पर उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब कई यात्रियों से भरी बस अचानक रेलिंग तोड़ती हुई नर्मदा में गिर गई. ऊंचाई से गिरी बस नर्मदा नदी में उल्टी गिरी. इस हादसे में बस में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई. Zeempcg की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच घटनास्थल पर पहुंची, जहां से बस गिरी वहां का जयजा हमारे पत्रकार ने लिया. देखिए Video