तेंदुआ हमला करने की जगह देने लगा पोज, लोग रात में खींचते रहे फोटो
Sep 28, 2022, 19:12 PM IST
Dhar News: रास्ते में कुछ लोग रात को घाट क्षेत्र से निकल रहे थे तो उन्हें एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. उन्हें रास्ते में एक तेंदुआ दिखा लेकिन उसने भागने या हमला करने की जगह एक जगह बैठकर पोज देने लगा.