Dhar News: बेदर्दी से कर दी बेजुबान की हत्या, धार में मामला दर्ज
Dhar News: धार में कुत्ते के पिल्ले के हत्या का मामला सामने आया है. घटना नालछा थाना क्षेत्र के शासकीय मॉडल उमा माध्यमिक विद्यालय के पास की है. इसका वीडियो पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है. इसमें दिख रहा है कि हैवान वहां पहुंचते हैं और पहले पत्थर से हमला कर बेजुबान को अधमरा कर देते हैं. उसके बाद उसे पटक-पटकर कर मार देते हैं फिर पिल्ले को वो झाड़ियों में फेककर फरार हो जाते हैं. इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य ने पुलिस से की है. इसके बाद अज्ञात आरोपियों पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है.