Watch Video: जब हुआ ऑटोमेटिक लॉक से सामना! शातिर चोरों के दिमाग की बत्ती हुई गुल
May 23, 2023, 11:22 AM IST
Dhar News: मध्य प्रदेश के धार से एक वीडियो सामने आया है. जहां, ऑटोमेटिक लॉक के सामने चोरी के इरादे से आए कुछ बदमाश (Thieves) लाचार नजर आए. मामला नालछा थाना (Nalchha) इलाके के बगड़ी मुख्य बाजार का है. यहां सोमवार की रात को ज्वेलर्स एवं कपडे की दुकान पर कुछ चोर सेंध लगाने आए. यहां उन्होंने ताले तोड़ने का प्रयास किया लेकिन, ऑटोमेटिक लॉक होने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके. घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Video) में कैद हो गई. सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद नालछा पुलिस जांच में जुट गई है.