Dhar News: पुलिस पर दबंगई का आरोप! ग्राहक ने SP और CM से लगाई गुहार, वीडियो वायरल
Dhar News: धार जिले के अमझरा थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम गोयल, राम बैरागी और जितेंद्र मारू ने 7 अप्रैल को वर्दी में होटल में ग्राहक संदीप सिरोदिया को पीटा और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. संदीप ने SP और CM से कार्रवाई की मांग की है. पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.