अमानवीयता का Video Viral: प्रेमी जोड़े के गले में बांधा टायर, पीटते हुए गांव में नचवाया
Sep 22, 2021, 10:50 AM IST
धार जिले के गंधवानी में कुंडी खांड़ापुर गांव से एक Video सामने आया. यहां, एक लड़का गांव की ही लड़की को भगा ले गया था, जिसे गांव वालों ने अब पकड़ लिया. पकड़ने के बाद दोनों युवक-युवती और एक नाबालिग बच्ची को गले में टायर व लकड़ी के साथ बांधकर नचवाया गया. तीनों को मारा-पीटा भी गया. दिन दहाड़े इस तरह की घटना हो गई और किसी ने विरोध तक नहीं किया. यहां देखें Viral Video