Dharti Ka Naglok: ये नागलोग है..! इतने सांप की गिनना मुश्किल, लोगों की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल
Dharti Ka Naglok: सोशल मीडिया सांपों के एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें गड्ढे पर काफी सारे सांप नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर लोग कर रहे हैं ये धरती का नागलोक है. उन्हें गिनने में तो सांपों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. हो सकता है कि गड्ढ़े में सांप (Gaddhe Mein Sanp) ने अंडे दिए इसी कारण झुंड (Saap Ka Jhund) बन गया. आप भी देखें सांपों के राज Snapo Ka Raaj) का वीडियो. Watch Snake Reel