अकेले में भक्तों के साथ ये काम करते हैं धीरेंद्र शास्त्री! वीडियो देख मस्त हुआ सोशल मीडिया
Dhirendra Shastri Masti Video: सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो भक्त के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मंच से उन्हें कथा करते हुए देखने वाले भक्त अब उनके वीडियो को देख कर मस्त हैं. लोग सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं ये धीरेंद्र शास्त्री का लीला है कि वो अपने भक्तों और साथ में काम करने वालों को कैसे मस्त रखते हैं. आपभी देखें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो.