Dhirendra Shastri Playing Cricket: धर्म ही नहीं क्रिकेट के भी `महारथी` हैं धीरेंद्र शास्त्री, मैदान में उतरे तो बरसाए चौके-छक्के; देखें वीडियो
Mar 21, 2023, 20:27 PM IST
Dhirendra Shastri Playing Cricket Viral Video: सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्रे शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो क्रिकेट खेते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, वीडिया जनवरी का बताया जा रही है, जब छतरपुर में खेलग्राम प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ था. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिच पर उतरे थे और जमकर चौके-छक्के लगाए थे. अब लोग उनके वीडियो को वायरल करते हुए लिख रहे है कि धर्म ही नहीं क्रिकेट के भी 'महारथी' हैं धीरेंद्र शास्त्री.. आप भी देखें वीडियो...