खदानों से मिले 8 हीरे, मालामाल हुए खदान संचालक
Oct 14, 2022, 11:38 AM IST
Diamond found: पन्ना के हीरा कार्यालय में फिर डायमंड डे जैसा माहौल देखने को मिला जब तीन अलग-अलग व्यक्ति 8 हीरे लेकर जमा करने पहुंचे. हीरा कार्यालय पन्ना में शमशेर खान आगरा मोहल्ला ने हीरापुर टपरियन खदान से प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं जिसमें एक हीरा 4.14 कैरेट, दूसरा हीरा 3.23 कैरेट का हीरा जमा किया गया. इसी प्रकार जनकपुर के पूर्व सरपंच लखन लाल केवट ने कृष्णा कल्याणपुर पटी की हीरा खदान में प्राप्त दो हीरे जमा किए हैं जिसमें पहला हीरा 2.43 कैरेट, दूसरा हीरा 96 सेंट का बताया गया है. वही प्रहलाद उपाध्याय निवासी दमोह को कृष्णा कल्याणपुर पटी 4 हीरे क्रमश 1.16 कैरेट, 67 सेंट और 96 सेंट के दो हीरे हीरा कार्यालय में जमा किए हैं.