Ram Mandir: राम मंदिर की तर्ज पर 5000 हीरों से बना अनोखा हार,Video में देखिए 40 कारीगरों का कमाल
Diamond Necklace on theme of Ram Temple: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की थीम पर एक हीरों का हार बनाया गया है. ये हार गुजरात, सूरत के एक हीरा व्यापारी ने बनवाया है. इस हार को बनाने में करीब 35 दिन लगे हैं. 40 कारीगरों ने मिलकर 5000 अमेरीकन हीरों से इस खूबसूर अनोखे हार को बनाया है. राम मंदिर की तर्ज पर 5000 हीरों से बने अनोखे हार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखें खूबसूरत हार का वीडियो-