Crime News:..तो यहां जा रहा है हाईवे के ट्रकों का डीजल, CCTV फुटेज में हो गया खुलासा
Crime News: बैतूल जिले में फोरलेन के ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. टंकी में होल करके सैकड़ों लीटर डीजल चोरी की जा रही है. डीजल चोरों की वीडियो ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मामला आमला थाना क्षेत्र के ससुंद्रा चेक पोस्ट के रुद्र ढाबे का है. बताया जा रहा है की एक बिना नंबर की बोलेरो से दो लोग आए और डीजल चोरी की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए हैं. भोपाल नागपूर फोरलेन पर बैतूल बाजार से लेकर मुलताई थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में डीजल चोरी की कई घटना हो चुकी है.