पलटी खा गया डीजल से भरा टैंकर, लूटने के लिए बाल्टी-डिब्बा लेकर पहुंचे लोग
Diesel Tanker Accident: धार जिले के सरदारपुर थाना अंतर्गत टांडा घाट पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया. जैसे ही इसकी सूचना आसपास के गांव को लगी ग्रामीण डीजल लूटने के लिए बाल्टी डिब्बा लेकर पहुंच गए. इस कारनामें का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की टैंकर डीजल लेकर इंदौर से जोबट जा रहा था तभी टांडा घाट पर अनियंत्रित होकर वो पल्टी खा गया. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी सरदारपुर थाने में पदस्त ASI रमाकांत शुक्ला मौके पर पहुंचे. उन्हें देखते ही डीजल की लूट रुक गई. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है. आप भी देखिए डीजल लूट का ये वीडियो, जहां लोग अपनी जान की परवाह किए बिना डीजल लूटने में लगे हैं.