Loot ka Video: डीजल की लूट में मौत से बेखौफ लोग, छिंदवाड़ा में पलटा टैंकर
Oct 20, 2022, 16:11 PM IST
छिंदवाड़ा के बनगांव में नरसिंहपुर-नागपुर बायपास पर एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर से गिर रहे डीजल को लीटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोगों को जरा सा भी आग लगने को डर नहीं रहा. बेखौफ लोग डीलज लूटने की होड़ में लगे रहे.