Mp में आउट सोर्स बिजली कर्मचारियों की बढ़ीं मुश्किल, दोबारा ड्यूटी ज्वाइन से कंपनी ने किया इनकार
Jan 28, 2023, 13:11 PM IST
एमपी में आउट सोर्स बिजली कर्मचारियों ( out sourced electrician)की मुश्किलें बढ़ गई हैं, हड़ताली (Strike)गरीब 15 हजार कर्मचारियों (employees) को दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करने में मुश्किल पैदा हो रही है क्योंकि कंपनी की चेतावनी के बाद भी काम पर नहीं लौटने पर सभी हड़ताली कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया गया था, अब दोबारा कंपनी उन्हें भी रीज्वाइन नहीं करा रही है और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...