Video: डिजिटल इंडिया में अब भिखारी के सामने खुल्ले पैसे ना होने का बहाना नहीं चलेगा, ऐसा क्यों देखें वीडियो!
Jun 26, 2023, 17:58 PM IST
Viral Video: डिजिटल इंडिया के जमाने में तमाम चीजें डिजिटल हो रही है. लोग अब शापिंग से लेकर खाना तक ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं ऐसे में भला भिखारी पीछे कैसे रहें, लोकल ट्र्रेन में एक भिखरी पहुंचा जो गाना गाकर लोगों से भीख मांग रहा था, लेकिन लोगों ने जब कहा कि मेरे पास कैश नहीं है तो उसने अपने Phone Pay का स्कैनर आगे बढ़ा दिया और कहा कि यहां 100- 50 दे दो, भिखारी की इस हरकत को देख लोगों के होश उड़ गए, देखें वीडियो