CWC List: खड़गे ने किया कांग्रेस कार्य समिति का एलान, MP से ये चेहरे लिस्ट में शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में 39 सदस्य है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में मध्य प्रदेश से तीन चेहरों को जगह दी गई है. लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को जगह मिली है. एमपी समेत इस साल के अंत तक देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस की इस लिस्ट ने सियासी सुगबुगाहट तेज कर दी है.