MP Politics: राहुल गांधी के बाद दिग्विजय सिंह का भी `शक्ति` पर विवादित बयान, बोले- मोदी सरकार में सब आसुरी शक्तियां
Digvijay Singh Shakti Statement: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर देश की सियासत तेज हो गई है. राहुल गांधी के इस बयान पर देश के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान का बचाव करते हुए दिग्विजय सिंह ने उनके बयान का मतलब समझाया. साथ ही बताया कि 'शक्ति' कितने प्रकार की होती है और राहुल किस शक्ति की बात कर रहे थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'शक्ति' दो तरह की होती है. एक देव शक्ति है और दूसरी असुर शक्ति है.वहीं, बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार में आसुरी शक्ति'है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार में असुर शक्ति का अस्तित्व है.