कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बताई जिहाद की परिभाषा, सियासत में छिड़ा जिहाद का रंग
Jun 16, 2023, 08:44 AM IST
MP News: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इस बीच दिग्विजय सिंह के जिहाद वाले ट्वीट ने एमपी की राजनीति का पारा हाई कर दिया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि “जिहाद एक अरबी शब्द है. जिसका अर्थ है प्रयत्न करना नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए की जाने वाली ज़द्दोज़हद या संघर्ष, किसी जायज़ मांग के लिए भरपूर कोशिश करना या आंदोलन और जिसका मतलब मेहनत और मशक़्क़त करना भी है. क्या पढ़ाई व रोज़गार में मेहनत और मशक़्क़त करना भी जिहाद है? देखिए पूरी खबर.