Dindori Bus Accident: बस हादसे ने मचाई तबाही! मची चीख-पुकार, 20 से ज्यादा घायल
MP News: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में आज सुबह 10 बजे एक यात्री बस पलटने से करीब 24 लोग घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि बस कुई परासी गांव से डिंडौरी जा रही थी. जहां शहडोल मार्ग पर मुसरघाट में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. बस यात्रियों के मुताबिक बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे. जिसमें करीब 24 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में छात्राएं, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीओपी और एसडीएम जिला अस्पताल पहुंचे.