Dindori Viral Video: BMO के बंगले में पहुंच गए पत्रकार, सुननी पड़ी गालियां, वीडियो वायरल
Dindori BMO viral video: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में बीएमओ गोपाल मरावी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पत्रकारों से अभद्रता करते और गालियां देते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, बुधवार रात को डिंडौरी के बजाग विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की मौत हो गई थी. उसके शव को हाथ ठेले में ले जाने के मामले में पत्रकार बीएमओ के बंगले में बाइट लेने पहुंचे थे. हालांकि, बीएमओ ने पत्रकारों से अभद्रता करते हुए उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया. घटना के बाद पत्रकारों ने बीएमओ की शिकायत पुलिस थाने में की है. हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.