Dindori: सरकारी स्कूल के बच्चों से कराई जा रही है मजदूरी, वीडियो से मचा हड़कंप
Nov 06, 2022, 23:55 PM IST
Dindori Viral Video: डिंडौरी के अमरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में सरकारी छात्रावास के बच्चो से हम्माली कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी छात्रावास में रहकर स्कूल में पढ़ने बाले बच्चे टेबिल कुर्सियों से भरे ट्रक को खाली करने में जुटे हैं. बच्चों से हम्माली का काम शाम ढलने के बाद कराया जा रहा था,लेकिन किसी ने बच्चों से हम्माली करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसलिए Zee मीडिया इल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं मामले को लेकर छात्रावास अधीक्षक टेक सिंह परस्ते का कहना है कि ब्लाक शिक्षा अधिकारी वी के चीचाम के निर्देश पर छात्रावास से 10-15 बच्चे भेजे गए थे.हालांकि इस मामले में जिम्मेदार ब्लाक शिक्षा अधिकारी वी के चीचाम कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.