Dindori Video: भगवान राम की भक्ति में डूबा घोड़ा, रामकीर्तन के दौरान का वीडियो वायरल
Dindori News: डिंडौरी के मड़ियारास गांव में चल रहे अखंड रामधुन कीर्तन के दौरान घोड़े को परिक्रमा लगाते देख लोग हैरान हैं. घोड़े के परिक्रमा लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रामधुन कीर्तन के दौरान घोड़ा लगातार परिक्रमा लगा रहा है. बती दें कि एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर घोड़े की परिक्रमा करना लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.