नहीं आई एंबुलेंस, मरीज को चादर की डोली पर कई KM तक ले जाना पड़ा
Dindori News: डिंडौरी जिले के ददरा टोला गांव में सड़क की गंभीर कमी के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई. ग्रामीणों ने मजबूरी में मरीज को चादर की डोली में रखकर चार किलोमीटर पैदल चलाया और एम्बुलेंस तक पहुंचाया. इस क्षेत्र में आजादी के कई सालों बाद भी सड़क की सुविधा नहीं है, जिससे बरसात के मौसम में वाहन पहुंचना मुश्किल हो जाता है. मरीजों की गंभीर स्थिति और बीमारियों के इलाज के लिए ग्रामीणों ने खुद ही यह कठिन काम किया. स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में गांव में एक टीम भेजी है, लेकिन सड़क की स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण है.