अजब-गजब MP: ये है सरकरी योजनाओं की मुनादी करने वाला कुत्ता, देखें वीडियो
Dec 14, 2022, 12:26 PM IST
MP Viral Video: डिंडौरी जिले की ग्राम पंचायत राघोपुर के कोटवार शिवचरण ग्राम पंचायत राघोपुर के दो तीन गांवों में घूम घूमकर सरकारी योजनाओं की जानकारी मुनादी के जरिये देते हैं और उनका पालतू कुत्ता रिंकू भी अपने मालिक के साथ ड्यूटी पर रोज निकल जाता है. कोटवार के साथ रिंकू की मुनादी देख ग्रामीण भी हैरत में पड़ जाते हैं. अब शिवचरण और उनके कुत्तो रिंकू की चर्चा कई स्थानों पर होने लगी है. शिवचरण को रिंकी 1 साल पहले मिला था, जिसे पालकर उन्होंने बड़ा किया और अब रिंकू के बिना वो रह नहीं पाते हैं.