Dindori News: टक्कर लगने के बाद ऐसी भड़की महिला, शख्स को चप्पलों से पीटा
Dindori News: डिंडौरी के कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक महिला द्वारा एक व्यक्ति को चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला हाथों में चप्पल लेकर शख्स की पिटाई कर रही है और पिटाई में एक व्यक्ति उसका साथ दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, जिस शख्स को महिला ने पीटा वह एक रिटायर बीएसएफ जवान है, जिसका नाम सालिग राम बरकड़े बताया जा रहा है. यह शख्स बाइक से मंडला से डिंडौरी अपने रिश्तेदार से मिलने आया था, लेकिन यहां उसकी बाइक महिला से टकरा गई. टक्कर के बाद महिला को इतना गुस्सा आ गया कि उसने उस शख्स को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास खड़े लोग वीडियो बनाते रहे और शख्स पिटता रहा और किसी ने उसे बचाना उचित नहीं समझा. हालांकि, जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.