MP News: डिंडौरी में आयोजित हुई `चुनावी KBC`, सवालों का सही जवाब देकर वोटर्स ने जीते रुपए
Dindori News: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में मतदाताओं को आगामी चुनाव में वोट के प्रति जागरूक करने के लिए 'चुनावी KBC' खेला गया है. दरअसल, फेमस TV शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की तर्ज पर 'कौन बनेगा मतदाता' शो का आयोजन हुआ. इस शो को जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर विकास मिश्रा ने खुद होस्ट किया. उन्होंने हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों से चुनाव से संबंधित जरूरी सवाल पूछे. हर सवाल का सही जवाब देने पर 100 रुपए का इनाम भी था. इस शो में स्वीप प्लान की आइकॉन बैगा जनजाति की उजियारो बाई, थर्ड जेंडर प्रियंका समेत कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सवालों के जवाब दिए. देखें शो का वीडियो-