इस दीदी कैफे में सिर्फ महिलाएं करेगी काम, चाय-नाश्ते के अलावा खाना भी मिलेगा
Jan 09, 2023, 08:44 AM IST
डिंडोरी में महिला सशक्तिकरण (women empowerment) और आत्मनिर्भर बनाने की एक ओर पहल जिला प्रशासन के द्वारा की गई है. मेहदवानी की शिवशक्ति महिला स्वसहायता समूह की चौदह सदस्यीय महिलाओं के ग्रुप ने कैफे का शुभारंभ किया है. जिसका नाम दीदी कैफे (Didi Cafe) रखा गया है. विधायक भूपेंद्र मरावी ने फीता काटकर कैफे का शुभारंभ किया. आपको बता दें कि इस कैफे में लोगों को लाजबाब चाय नास्ता एवं शुद्ध भोजन परोसा जाएगा. कैफे भवन की दीवारों पर शानदार पेंटिंग से इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है. साथ ही यहां साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. देखिए video