Baiga Olympiad: पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने खेला फुटबॉल, देखें बैगा ओलंपियाड का शानदार वीडियो
May 28, 2023, 13:01 PM IST
Baiga Olympiad Dindori: डिंडौरी जिला प्रशासन ने बैगा ओलंपियाड का शानदार आयोजन किया. इसमें बैगा महिलाओं को पहली बार खेलने का मौका मिला. इसपर उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा फुटबॉल मैच खेला, जिसका वाडियो सामने आया है जो सबको भा रहा है. मैच में सिलपिड़ी गांव का नेतृत्व लहरी बाई ने किया. लहरी बाई वही महिला हैं जो अपने घर में श्री अन्न अनाज का बीज बैंक चलाती हैं. इनकी तारीफ सीएम शिवराज और पीएम मोदी भी कर चुके हैं. बता दें ये आयोजन बैगा आदिवासी बाहुल्य वनग्राम चांडा में किया गया था. जिसमें समाज के हर उम्र वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.