Raipur News: वन मंत्री अकबर के घर में डिनर पार्टी, भूपेश बघेल समेत कई चुनिंदा नेता हुए शामिल
मंत्री मोहम्मद अकबर के घर सीनियर कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म हो गई है.करीब पौने दो घंटे मुख्यमंत्री और नेताओं की बैठक में डिनर के साथ डायलॉग हुआ बैठक से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मंत्री मोहम्मद अकबर ने डिनर के लिए बुलाया था उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे और लोगों के यहां बैठकें होंगी डिनर के मेज़बान मोहम्मद अकबर ने कहा कि संभाग स्तर के सम्मेलन के ज़रिए कार्यकर्ताओं से बात सुनी जाएगी, उन्हें जोड़ा जाएगा बैठक में तय हुआ की 7 जून को बिलासपुर और 8 जून को बिलासपुर में सम्भाग स्तर का सम्मेलन होगा...