मध्य प्रदेश से महाकुंभ के लिए चलेंगी सीधी बसें, प्रयागराज तक होगी कनेक्टिविटी
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरो पर हैं. मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में भक्त महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश के कई शहरों से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी. जहां अलग-अलग शहरों से यात्रियों को लेकर बसें प्रयागराज पहुंचेगी, जिनकी कनेक्टिविटी लखनऊ तक होगी. मध्य प्रदेश से इस बार प्रयागराज कुंभ में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.