दिव्यांग पटवारी ने अपने पैरों लिखी ट्रांसफर की अर्जी, Video सोशल मीडिया पर वायरल
Dewas: किसी ने बड़े ही कमाल की बात कही है कि हाथों में किस्मत की लकीरें होती हैं लेकिन किस्मत उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते हैं. ऐसा ही मामला देवास से सामने आया है. जहां सतवास में पदस्थ दिव्यांग पटवारी आमीन मंसूरी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पैरों से लिखकर ट्रांसफर अर्जी कलेक्टर को दी है. ऐसे में पैरों से ट्रांसफर की अर्जी लिखने का उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आमीन अपनी व्यक्तिगत परेशानियों के चलते सोनकच्छ स्थानांतरण चाहते हैं, एक साल पहले उन्होंने पैरों से ही लिखकर अपनी पटवारी की परीक्षा पास की थी. उनका पैरों से एप्लीकेशन लिखने का वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.