जल्दबाजी में ना खाएं खाना, हो सकता है इन समस्याओं से सामना
Jul 22, 2022, 19:53 PM IST
Eating Food in Hurry: बड़े -बुजुर्ग हमेशा कहते हैं कि खाना आराम से खाएं, लेकिन हम और आप अक्सर जल्दबाज़ी में खाना खाते हैं. क्या आपको पता है कि ये कितना ख़तरनाक हो सकता है? हाल ही में ये मामला सामने आया है कि कर्नाटक के उडुप्पी से जहां एक 6 साल की बच्ची की मौत चॉकलेट खाने के कारण हो गई. बच्ची स्कूल नहीं जाना चाहती थी. मां ने बहलाने के लिए उसे चॉकलेट दिया, लेकिन तब ही बस आ गई. जिसके बाद मासूम ने रैपर के साथ ही चॉकलेट खा ली. बस के गेट पर बेहोश होने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले दिल्ली से भी ऐसा मामला सामने आया था. जहां मोमोज़ खाने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी तो आप सावधानी ज़रूर बरतें और खाना आराम से खाएं.