बुंदेलखंड की अयोध्या में राम का मंदिर का दिखाई दिया दिव्य रूप, देखें अद्भुत दृश्य
Jul 12, 2022, 23:59 PM IST
बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित भगवान श्री रामराजा सरकार के मंदिर में सोमवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. सोमवार की देर शाम तेज बारिश हो रही थी. उसी समय आकाशीय बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के कारण भगवान श्री राम के मंदिर का एक दिव्य रूप दिखाई दिया.