Divya kala mela 2023: दिव्यांग उद्यमियों ने दिखाई अपनी कलाकारी, भोपाल में हुआ दिव्य कला मेला का आयोजन
Mar 20, 2023, 20:22 PM IST
Divya kala mela 2023: दिल्ली और मुंबई के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीसरे दिव्य कला मेला का आयोजन हुआ. से आग़ाज़ हुआ. मेला का शुभारंभ मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और राज्यमंत्री कुमारी प्रतिमा की उपस्थिति में किया. इस मेले में दिव्यांगजन को उद्यमी और शिल्पकार के रूप में विकसित करने का यह एक बेहतर प्रयास किया गया. 19 राज्यों से आए 150 से भी ज्यादा दिव्यांग कारीगर और कलाकार इस मेले में शामिल हुए. मेले में प्रदर्शनी लगाने वाले दिव्यांगजनों को नि:शुल्क स्टॉल आवंटित किये गए. जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा को बड़े शहर के बड़े मंच पर प्रदर्शित किया. 12 से 21 मार्च तक होने वाले इस मेले में कागज की कलाकारी से लेकर अद्भुत और अनोखी शिल्पकारी देखने को मिली. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित ये दिव्य कला मेला देश के दिव्यांग उद्यमियों के हौसले को एक अलग उड़ान दे रहा है.