VIDEO: अपाहिज होने पर कम नहीं हुआ हौसला, देखें दिव्यांग जोड़े की शादी
Dec 15, 2020, 21:10 PM IST
नीमच जिले के जावद में रहने वाली पूनम और राजस्थान जिले के अजमेर में रहने वाले खूबसिंह दिव्यांग थे. दोनों दिव्यांगों की शादी गायत्री परिवार की तरफ से कराई गयी. जहां दूल्हे खूबसिंह ने तो बैसाखी के सहारे और दुल्हन पूनम ने व्हील चेयर के सहारे सात फेरे लेकर शादी की सभी रस्में पूरी की. देखें वीडियो..