दिव्यांग कृष्णा ने सुनाया ऐसा भजन, कटनी कलेक्टर हो गए दीवाने, देखिए VIDEO
Dec 03, 2022, 23:22 PM IST
कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद बहोरीबंद तहसील के दौरे पर निकले थे. वही एक छोटे से गांव तिंगवा में कंकाली देवी का एक प्राचीन मंदिर एवं सिद्धेश्वर घाम पहुंचकर प्रसाद चढ़ाकर माथा टेका और प्रभु का आर्शीवाद प्राप्त किया. वही पर कलेक्टर अवि प्रसाद दृष्टिबाधित दिव्यांग कृष्णा चौधरी से मिले. वहां कलेक्टर साहब ने खुद कृष्णा से बात की ओर गाना सुननाने के लिए कहा, फिर क्या था कृष्णा चौधरी ने नटखट कृष्ण कन्हैया पर गाना सुनाने लगे. उस गीत के बोल है.. दही खालो मटकिया ने फोड़ो गाया.. सधे हाथों से ढोलक पर थाप पडते ही सुरों और संगीत के साथ दिव्यांग कृष्णा के गले से निकली सुरीली आवाज को सुनकर कलेक्टर मंत्रमुग्ध हो गए सुनिए ये VIDEO