होटल पर पत्थर फेंक रहा था दिव्यांग, लोगों ने सड़क पर घसीटकर पीटा VIDEO
Oct 09, 2022, 01:00 AM IST
भोजनालय में पत्थर फेंक कांच तोड़कर गाली-गलौच करना दिव्यांग को महंगा पड़ गया. लोगों ने जमकर बीच सड़क और दिव्यांग को जमकर पीट दिया. घटना तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड स्थित सुरुचि भोजनालय की है. पुलिस ने दिव्यांग और भोजनालय कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं खबर ये भी है कि दिव्यांग का चोरी के अन्य मामलों में भी नाम सामने आया है. Video