दीपावली पर आने वाले डिस्काउंट मैसेज से हो जाए सावधान, नहीं तो बैंक खाता खाली
Oct 14, 2022, 21:22 PM IST
दीपावली का त्यौहार आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं. देश भर में लोग खूब धूम धाम के साथ दीपावली का त्यौहार मानते हैं. ऐसे में इस खास मौके का फायदा उठाकर फ्रॉडस्टर्स ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर्स के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. जैसे मैसेज और लिंक में ठग आम लोगों को लालच देते हुए 50% -70% - 80% डिस्काउंट, एक के साथ दो फ्री, आपका लकी नंबर लगा है. आपकी लॉटरी लगी है, आज ही लिंक पर बुक करें. मैसेज और लिंक भेजते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं और अधिक जानकारी इस वीडियो के जरिए.