MP में 9 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही यह मिठाई, दिवाली पर बनी आकर्षण का केंद्र
अर्पित पांडेय Wed, 30 Oct 2024-9:34 am,
Diwali: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दिवाली पर एक अनोखी मिठाई बनाई गई है. जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. क्योंकि इस मिठाई की कीमत 9 हजार रुपए प्रतिकिलो है. इस विशेष मिठाई की खासयित यह है कि इसे सोने के वर्क से तैयार किया गया है. सोने के वर्क की ये मिठाई इस दीवाली के लिए खास तैयार की गई है, काजू गोल्डन गुजिया मिठाई को सूखे मेवे जैसे केशर, काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता के साथ अन्य ड्राई फ्रूट से तैयार किया गया है. साथ ही इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है. इसे बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि दिवाली पर इस बार लोगों की डिमांड को मद्देनजर रखते हुए खासतौर पर इस मिठाई को बनाया गया है.