Dj ने बारात में बजा दिया बीन की धुन, महिला-पुरुष लिपट कर करने लग गए डांस VIDEO
Aug 05, 2022, 18:20 PM IST
भारतीय शादियों में डांस (shadi dance) अगर कोई फेसम है तो वो नागिन डांस (nagin dance) ही है. जहां डीजे पर बजने वाले तेज नागिन डांस की धुन पर लोग डांस करते हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं, जहां लोगों को अपने-अपने अंदाज में नागिन डांस करते देखा जा सकता है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर नागिन डांस का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिला-पुरुष दोनों नागिन की धुन पर एक दूसरे पर झपट रहे हैं. देखिए video